Akshay Kumar Birthday: 58 की उम्र में भी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का जलवा बरकरार, जन्मदिन पर फैंस के लिए किया स्पेशल पोस्ट

Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है. आज उन्होंने अपने जन्मदिन पर फैन्स को दिल से धन्यवाद कहा और अपने 34 साल के फिल्मी सफर और 150 से ज्यादा फिल्मों को याद करते हुए इस दिन को अपने फैंस के नाम किया.

By Shreya Sharma | September 9, 2025 10:26 AM

Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने आज यानी 9 सितंबर को अपना 58वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मना रहे है. लगभग 34 साल से वह इस इंडस्ट्री में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे है. कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर तरह की फिल्मों में उन्होंने अपने आप को साबित किया है और आज वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शामिल है. आज इस खास मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को एक इमोशनल मैसेज लिखकर धन्यवाद कहा है. अक्षय ने अपने लंबे फिल्मी सफर को याद करते हुए उन सभी का आभार जताया, जिन्होंने हमेशा उन पर भरोसा किया. 

अक्षय ने किया इमोशनल पोस्ट

अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “58 साल की जिंदगी, 34 साल इस इंडस्ट्री में और 150 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी मेरा सफर जारी है. इस सफर में जिसने भी मुझ पर भरोसा किया, मेरी फिल्म देखने का टिकट खरीदा, मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया या मेरा मार्गदर्शन किया, यह सफर उतना ही आपका है जितना मेरा. मैं सिर्फ एक ‘थैंक यू’ कहना चाहता हूं, हर दयालु काम के लिए, आपके बिना शर्त सपोर्ट के लिए और हौसले से भरे शब्दों के लिए. मैं कुछ भी नहीं हूं, अगर आप सबका प्यार न हो. मेरा जन्मदिन उन सभी को समर्पित है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं. जय महाकाल.” 

बीच की सफाई करते दिखे अक्षय

अक्षय ने आर्टिस्ट राहुल नंदा का भी आभार व्यक्त किया, जिसने उनके पूरे जर्नी को एक तस्वीर के माध्यम से फैंस के सामने पेश किया. जन्मदिन से ठीक पहले अक्षय कुमार मुंबई के जुहू बीच पर नजर आए, जहां वे गणपति विसर्जन के अगले दिन आयोजित बीच क्लीनअप ड्राइव में हिस्सा ले रहे थे. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी भी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में देखा गया कि अक्षय खुद कचरा उठाकर बैग्स में डाल रहे थे और बाकी वॉलंटियर्स के साथ सफाई अभियान में भाग ले रहे थे.

अक्षय की आने वाली फिल्में

58 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद और बिजी सितारों में गिने जाते हैं. वे लगातार नई फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आते रहते हैं. इस साल सितंबर में उनकी फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज हो रही है, जिसमें वे एक बार फिर अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा, प्रियदर्शन के साथ उनकी अगली हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला अप्रैल 2026 में रिलीज होगी. अक्षय और सैफ अली खान की जोड़ी फिल्म हैवान में नजर आएगी. इसके अलावा फैन्स लंबे समय से उनकी ब्लॉकबस्टर कॉमेडी सीरीज हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: ओटीटी पर ब्लॉकबस्टर फिल्में और थ्रिलर सीरीज से सजेगा सितंबर का दूसरा हफ्ता, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Silent Blockbusters: प्रमोशन नहीं, कंटेंट बना असली हीरो, बिना शोर मचाए ओटीटी पर बन गई ब्लॉकबस्टर हिट, देखें लिस्ट