Adipurush BO Collection Day 10: टिकट के दाम कम होने से ‘आदिपुरुष’ देखने थियेटर पहुंचे दर्शक, 10वें दिन की कमाई

Adipurush BO Collection Day 10: प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई के लिए स्ट्रगल कर रही है. दर्शकों को थियेटर तक लाने के लिए मेकर्स ने टिकट के दाम भी कम कर दिये हैं. आइये जानते हैं दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने कितना कमाया.

By Ashish Lata | June 26, 2023 2:32 PM

Adipurush BO Collection Day 10: ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन ट्रोलिंग और नेगिटिव प्रतिक्रिया के कारण इसे और अधिक कमाई करने में काफी दिक्कत आ रही है. फिल्म अपने खराब वीएफएक्स और महाकाव्य रामायण के चित्रण के कारण विवादों में घिरी हुई है और सोशल मीडिया पर ‘बैन आदिपुरुष’ का ट्रेंड भी चल रहा है. दर्शकों को थियेटर तक लाने के लिए मेकर्स ने टिकट के दाम भी कम कर दिये हैं. ऐसे में रविवार, 25 जून को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली.

आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. भारी उम्मीदों के बीच यह फिल्म दुनिया भर में पांच भाषाओं में आई. आदिपुरुष ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अब 450 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. रविवार, 25 जून को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़त देखने को मिली. अनुमान है कि इसने भारत में लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कमाई 274.55 करोड़ रुपये हो गया है.


मेकर्स ने टिकट के दाम किये कम

25 जून को फिल्म ने भारत में 16.34 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की. देखना होगा कि फिल्म अपने दूसरे और तीसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करती है. दर्शकों को सिनेमाघरों तक लुभाने के लिए निर्माताओं ने टिकट की कीमतों में एक बार फिर कटौती कर दी है. अब दर्शक 112 रुपये में फिल्म का टिकट खरीद सकते हैं. बता दें कि हाल ही में ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘आदिपुरुष’ पर तुरंत प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था.

Also Read: Adipurush BO Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ की हालत खराब, फिल्म की 9वें दिन की कमाई ने किया निराश
आदिपुरुष के बारे में सब कुछ

ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित, आदिपुरुष वाल्मिकी की रामायण पर आधारित एक पौराणिक एक्शन फिल्म है. यह फिल्म, जिसे हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था, 500 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई थी. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं. जहां प्रभास ने राघव की भूमिका निभाई, वहीं कृति सेनन और सैफ अली खान जानकी और लंकेश की भूमिका में नजर आए. सनी सिंह और देवदत्त नागे भी सहायक कलाकारों का हिस्सा थे.