Dharmendra से मिलने पहुंचे अभय और ईशा देओल, अस्पताल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, देखें VIDEO
Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर फैंस चिंतित हैं. बढ़ती उम्र और सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस बीच हेमा मालिनी, ईशा देओल और अभय देओल उनसे मिलने पहुंचे है, साथ ही अस्पताल के बाहर सुरक्षा और कड़ी हो गई है.
Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ समय से बीमार चल रहे है. कुछ दिनों पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बढ़ती उम्र के वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिस कारण उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. कल यानी 10 नवंबर को बॉलीवुड के कई कलाकार धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा और अमीषा पटेल जैसे सितारे शामिल है. इसी बीच आज बेटी ईशा देओल, भतीजे अभय देओल और हेमा मालिनी, धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे है.
अस्पताल के बाहर बढ़ी सुरक्षा
अस्पताल पहुंचे परिवार वालों के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही है. फैंस और इंडस्ट्री के लोग धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें तेजी से फैलने लगी. इन अफवाहों से नाराज होकर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने धर्मेंद्र की तबीयत की जानकारी दी है और इन खबरों का खंडन किया है. अभय देओल भी अस्पताल पहुंचते ही जल्दी जल्दी अंदर जाते दिखे. साथ ही परिवार ने अस्पताल के बाहर की सिक्योरिटी को और भी बढ़ा दिया है.
फैंस और परिवार के बीच चिंता
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार “Get Well Soon Dharmendra” ट्रेंड कर रहा है. हालांकि धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगातार लगी हुई है. परिवार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और उनके लिए दुआ करने की अपील की है. उनके परिवार के बीच अभी भी चिंता बनी हुई है, हर किसी के चेहरे पर एक अजीब से खामोशी और दर्द है.
ये भी पढ़ें: Dharmendra Family Tree: सनी देओल से ईशा तक, जानिए बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्मी परिवार की कहानी
