सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा, जवाब में मां संग शेयर की ये तसवीर…

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. जिसकी तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्‍वीर में प्रियंका वेस्‍टर्न आउटफिट में नजर आ रही थीं. तसवीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उनकी ड्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 11:23 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. जिसकी तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस तस्‍वीर में प्रियंका वेस्‍टर्न आउटफिट में नजर आ रही थीं. तसवीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई. कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने उनकी ड्रेस को लेकर उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. प्रियंका को किसी से भारतीय संस्कृति की दुहाई दी तो किसी ने सभ्य कपड़े पहनने की हिदायत दे डाली.

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्‍स करनेवालों की बाढ़ सी आ गई. इतना ही नहीं कईयों ने तो प्रियंका को साड़ी पहनने की सलाह दे डाली तो कईयों ने सिर्फ उनकी ड्रेस को लेकर उन्‍हें अनफॉलो कर दिया. वहीं प्रियंका ने ट्रोलर्स करनेवालों को अपने ही अंदाज में जवाद दिया. उन्‍होंने अपनी मां के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्‍वीर में केवल प्रियंका ने ही नहीं उनकी मां ने भी वेस्‍टर्न आउटफिट पहना है.

वैसे ऐसे पहली बार नहीं हुआ है जब प्रियंका चोपड़ा ने ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब दिया है. इससे पहले भी मेट गाला 2017 के रेड कार्पेट उनके आउटफिट को लेकर ‘ट्विटरबाजों’ ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई थी. प्रियंका ने एक ट्वीट कर उनके मीम शेयर करने वालों को जवाब दिया था. उन्होंने अपने पसंदीदा मीम इंस्टग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘आप सब की क्रिएटिविटी को सलाम. मैंने अपने कुछ पसंदीदा मीम उठाए हैं. जानकार खुशी हुई कि मेरी एक ड्रेस से फैशन के अलावा भी इतने काम हो सकते हैं.’

‘MAXIM MAGAZINE’ पर उठे विवाद को लेकर प्रियंका ने ऐसे दिया जवाब, शेयर की तसवीर

प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों थोड़े से समय के लिए भारत आई हैं. लगभग डेढ़ साल से प्रियंका न्‍यूयॉर्क में रही थीं. वे अपने अमेरिकी टीवी सीरीयल ‘क्‍वाटिकों’ की शूटिंग में बिजी थी. प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. यह भारत में 2 जून को रिलीज होनेवाली है. सोमवार को फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में रखी गई थी. फिल्‍म में प्रियंका निगेटिव किरदार नि भा रही हैं.