प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड के ये अभिनेता लगते हैं सबसे क्‍यूट…

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. हाल ही जब प्रियंका से पूछा गया कि उनका फेवरेट कोस्‍टार कौन है? तो उन्‍होंने कहा कि उसे अपने सह-कलाकार और दोस्त रणवीर सिंह के ‘बागी तेवर’ पसंद हैं. दरअसल हाल ही में ‘लाइव विथ केली एंड रयान’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 10:58 AM

लॉस एंजिलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. हाल ही जब प्रियंका से पूछा गया कि उनका फेवरेट कोस्‍टार कौन है? तो उन्‍होंने कहा कि उसे अपने सह-कलाकार और दोस्त रणवीर सिंह के ‘बागी तेवर’ पसंद हैं. दरअसल हाल ही में ‘लाइव विथ केली एंड रयान’ के शो पर दिखी 34 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा कि रणवीर बहुत क्यूट हैं. बता दें कि प्रियंका और रणवीर ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गुंडे’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.

केली ने उनसे पूछा कि उनके पसंदीदा सह कलाकार कौन हैं. इसके जवाब में प्रियंका ने कहा, ‘मेरे भारतीय सह-कलाकार. उनका नाम रणवीर सिंह है. उनके तेवर बागी हैं और हां, वह क्यूट हैं.’ इस पर शो की प्रस्तोता ने कहा, ‘‘हां, वह बहुत आकर्षक हैं.’

बता दें कि प्रियंका ‘बेवॉच’ के साथ हॉलीवुड में अपने करियर की शुरआत कर रही हैं. यह फिल्म 2 जून को रिलीज होगी. फिल्म के सफल होने को लेकर प्रियका आश्वस्त नजर आ रही हैं. ‘बेवॉच’ 90 के दशक में इसी नाम से बने धारावाहिक का फिल्मी रीमेक है.

प्रियंका ने अपने एक बयान में बताया था कि वो फिल्‍म में निगेटिव किरदार निभा रही हैं. उन्‍होंने बताया विक्‍टोरिया नामक एक बुरी और चालाक लड़की का किरदार निभाया है. प्रियंका का कहना है कि उन्‍हें इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया. प्रियंका इस फिल्‍म में काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित है. सेथ गॉर्डोन के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘बेवॉच’ पैरामाउंट पिचर्स के बैनर तले बन रही है. फिल्‍म में उनके अलावा ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रान जैसे कलाकार भी शामिल हैं.