गर्मी से बेहाल हुई ”टाइगर जिंदा है” की टीम, अली अब्बास जफर ने शेयर की तसवीर…
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग इनदिनों आबू धाबी में चल रही है. फिल्म की टीम 65 दिनों की शूटिंग के लिए यहां पहुंची है. लेकिन यहां गर्मी से पूरी टीम का हाल-बेहाल है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने दी है. […]
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग इनदिनों आबू धाबी में चल रही है. फिल्म की टीम 65 दिनों की शूटिंग के लिए यहां पहुंची है. लेकिन यहां गर्मी से पूरी टीम का हाल-बेहाल है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने दी है. उन्होंने ट्वीट किया गर्मी की वजह से उनकी टीम जल-भुन गई है. बता दें कि यह सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है.
अली अब्बास ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे रेगिस्तान में सनग्लास, स्कार्फ और एक टोपी की मदद से तपती धूप से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’जल-भुन गया हूं. मुझे भारतीय फिल्म टीमें पसंद हैं जो मौसम की भीषण हालात का भी सामना अपने चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ करते हैं. @TigerZindaHai.’
Burnt & cooked.I love Indian film units they can take extreme weather conditions with beautiful smiles on the faces @TigerZindaHai pic.twitter.com/5iPoKPRH5g
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 20, 2017
पिछले दिनों फिल्म की एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही थी जिसकी कुछ तसवीरें भी जफर ने शेयर की थी. हाल ही में फिल्म के सेट से कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. तस्वीरों में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सलमान ने भी कैटरीना के साथ एक प्यारी सी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था कि दोनों फिर एकबार साथ आ रहे हैं. दर्शक भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं.
धोखा बर्दाश्त नहीं, सलमान खान ने बॉडीगार्ड्स को नौकरी से निकाला!
बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में भेडियों के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आयेंगे. दरअसल मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड टच देना चाहते हैं. फिल्म में सलमान का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा. भेडियों के साथ सलमान की लडाई वाला सीन आस्ट्रेलिया के बर्फीले जंगलों में फिल्माये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म में एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ करने के लिए डार्क नाइट के एक्शन डायरेक्टर टॉम स्रूथर्स को चुना है.
