जानें, टाइगर श्रॉफ की को-स्‍टार निधि अग्रवाल के बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

निधि अग्रवाल जल्‍द ही टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म के बाद भले ही वे फिल्‍मस्‍टार बन जायें लेकिन फिलहाल वे मुंबई में वार्किंग लड़कियों को होनेवाली परेशनी से जूझ रही हैं. दरअसल हाल ही में निधि को मुंबई की एक सोसाइटी से अपना फ्लैट खाली करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 4:18 PM

निधि अग्रवाल जल्‍द ही टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्‍म के बाद भले ही वे फिल्‍मस्‍टार बन जायें लेकिन फिलहाल वे मुंबई में वार्किंग लड़कियों को होनेवाली परेशनी से जूझ रही हैं. दरअसल हाल ही में निधि को मुंबई की एक सोसाइटी से अपना फ्लैट खाली करना पड़ा है क्‍योंकि वह ‘सिंगल’ है. कहा तो यह भी जा रहा है कि उनसे जबरन घर खाली करवाया गया है. अचानक घर से बेघर होने के बाद वे मुंबई की गलियों में घर तलाश रही हैं. बता दें कि निधि ‘मुन्‍ना माइकल’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. मीडिया में आई खबरों के अनुसार निधि मुंबई के बांद्रा इलाके की एक सोसाइटी में अपनी एक क्‍लोज़ फ्रेंड के साथ रहती हैं. निधि ने इस बारे में मिड-डे से बात करते हुए कहा,’ मैं लगभग पिछले 6 महीनों से अपने दोस्‍त के साथ रह रही थी लेकिन अब मैं एक नया घर ढूढ़ रही हूं जो मुंबई में ढूढ़ना बहुत मुश्किल है.’ जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें…

टाइगर श्रॉफ की को-स्‍टार से मुंबई में खाली करवाया गया फ्लैट, पढ़ें पूरा मामला ?

1. निधि अग्रवाल एक अभिनेत्री और मॉडल हैं जो बेंग्‍लुरु की रहनेवाली हैं.

2. निधि ने विद्याशिप एकेडमी से स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त की है और बाद में प्रबंधन (Management) में स्‍नातक डि़ग्री हासिल की.

3. एक मॉडल होने के साथ-साथ वे एक अच्‍छी डांसर भी है और उन्‍होंने कथक, बेले और बैलेट डांस भी सीखा है.

4. निधि फिल्‍में देखने की भी शौकीन हैं.

5. निधि हॉलीवुड में अभिनेता लियोनार्डो डिकेप्रियो को पसंद करती है और बॉलीवुड में वे रणबीर कपूर की दीवानी है.

6. कुछ दिनों पहले निधि, अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में थी. दोनों को एकसाथ बेंग्‍लुरु के एक कॉफी शॉप में टाइम स्‍पेंड करते देखा गया था.

7. निधि जल्‍द ही शब्‍बीर खान की आगामी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ में नजर आनेवाली है. फिल्‍म में टाइगर श्रॉफ मुख्‍य भूमिका में हैं.

8. ‘मुन्‍ना माइकल’ के लिए निधि ने ‘नो डेटिंग’ क्‍लॉज भी साइन कर चुकी हैं. इस क्‍लॉज के मुताबिक इस फिल्‍म के दौरान निधि किसी को भी डेट नहीं कर सकती.