VIDEO : दिलजीत दोसांझ की ”सुपर सिंह” ने मचाया यूट्यूब पर धमाल

नयी दिल्ली : बॉलीवुड फिल्मों का रुख कर चुके पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का पंजाबी फिल्म जगत में दबदबा अब भी बरकरार है.... अभिनेता की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘सुपर सिंह’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर 15 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. 33 वर्षीय दिलजीत ने सोशल मीडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 2:30 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड फिल्मों का रुख कर चुके पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का पंजाबी फिल्म जगत में दबदबा अब भी बरकरार है.

अभिनेता की आने वाली पंजाबी फिल्म ‘सुपर सिंह’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर 15 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.

33 वर्षीय दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, सुपर सिंह.. 15 घंटों के भीतर ही हम 10 लाख के आकंड़े पर पहुंच गये हैं. हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया… 16 जून.

‘सुपर सिंह’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं, दिलजीत और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.