जानिए, किसके लिए नवाजुद्दीन ने किया ”मॉम” में काम

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की वजह से काम किया है. फिल्म ‘मॉम’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहद दिलचस्प भूमिका में नजर आनेवाले हैं.... इस किरदार की जो पहली तसवीर बाहर आयी है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2017 2:20 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदार में जान डाल देने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की वजह से काम किया है. फिल्म ‘मॉम’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बेहद दिलचस्प भूमिका में नजर आनेवाले हैं.

इस किरदार की जो पहली तसवीर बाहर आयी है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा हो रहा है. अब नवाज ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसके चलते वो ‘मॉम’ का हिस्सा बने.

श्रीदेवी की ‘मॉम’ में नवाजुद्दीन का यह लुक कर देगा हैरान

नवाजुद्दीन ने कहा, जब इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया गया था, मैं इनकार नहीं कर सका, क्योंकि श्रीदेवी के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिल रहा था. फिल्म में अपना लुक देखकर मैं काफी खुश हूं.

फिल्म में मुझे कुछ अलग करने का मौका मिला है और ऐसा लुक आज तक स्पोर्ट नहीं किया. गौरतलब है कि ‘मॉम’ में अक्षय खन्ना, अभिमन्यु सिंह और पितोबाश त्रिपाठी भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म सात जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.