सलमान की ट्यूबलाइट के साथ आयेंगे शाहरुख-अजय की फिल्मों के ट्रेलर
मुंबई : बॉलीवुड टाउन में चल रही खबरों की मानें तो सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘द रिंग’ और अजय देवगन की ‘बादशाहो’ का टीजर रिलीज किया जायेगा.... सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट 2017 की सबसे चर्चित फिल्म है,इसलिए कई निर्माता इस फिल्म के साथ अपनी फिल्म को […]
मुंबई : बॉलीवुड टाउन में चल रही खबरों की मानें तो सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘द रिंग’ और अजय देवगन की ‘बादशाहो’ का टीजर रिलीज किया जायेगा.
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट 2017 की सबसे चर्चित फिल्म है,इसलिए कई निर्माता इस फिल्म के साथ अपनी फिल्म को जोड़ना चाहते हैं. जाहिर है सलमान की फिल्म देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आयेंगे. जिस भी फिल्म का टीजर या ट्रेलर उससे जोड़ा जायेगा, वह फिल्म भी दर्शकों की नजर में आयेगी.
शायद इसी सोच के साथ शाहरुख खान स्टाररऔर इम्तियाज अली निर्देशित ‘द रिंग’ और अजय देवगन की ‘बादशाहो’ का ट्रेलर सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ से जोड़ने की बात चल रही है.
सलमान खान फिल्म्स के सीओओ अमर बुताला ने भी इस खबर की पुष्टिकरतेहुए कहा है, दोनों फिल्मों के मेकर्स ने हमसे इस बारे में बात की है. हमने सोचा है कि हम दोनों फिल्मों के ट्रेलर को ‘ट्यूबलाइट’ के साथ दिखाएंगे.
