”बाहुबली” से है शाहरुख और सलमान का ये दिलचस्‍प कनेक्शन

डायरेक्‍टर एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली- द कंक्‍लूज़न’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्‍म के पहले हिस्‍से ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ 7 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा. ‘बाहुबली’ की दोबारा रिलीज ने एकबार फिर कुछ पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. दरअसल इस फिल्‍म का बॉलीवुड के दो खान सलमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 1:48 PM

डायरेक्‍टर एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली- द कंक्‍लूज़न’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इससे पहले फिल्‍म के पहले हिस्‍से ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ 7 अप्रैल को रिलीज किया जायेगा. ‘बाहुबली’ की दोबारा रिलीज ने एकबार फिर कुछ पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. दरअसल इस फिल्‍म का बॉलीवुड के दो खान सलमान खान और शाहरुख खान से बेहद खास नाता है.

पहले हम बताते हैं ‘बाहुबली’ से सलमान खान का कनेक्‍शन. साल 2015 में दो फिल्‍मों की चर्चा जोरों पर हुई थी- एक सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’. एक ओर जहां ‘बजरंगी भाईजान’ हिंदी सिनेमा की कामयाब फिल्‍म बनीं तो वहीं ‘बाहुबली’ दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्‍म बनीं. इसके हिंदी वर्जन ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

दरअसल इन दोनों फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जो ‘बाहुबली’ के डायरेक्‍टर राजामौली के पिता है. ऐसा संयोग कम ही होता है जब किसी लेखक के अलग-अलग सिनेमा के लिए लिखी गई फिल्‍म एकसाथ इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करे. ‘बजरंगी भाईजान’ केवी विजयेंद्र की पहली हिंदी फिल्‍म है.

कुछ ऐसा ही कनेक्‍शन ‘बाहुबली’ का शाहरुख खान के साथ भी है. साल 2013 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्‍म ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी. फिल्‍म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्‍ट किया था. इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

फिल्‍म में दीपिका के पिता का अहम किरदार सत्‍यराज ने निभाया था. उस समय किसी ने सत्‍यराज की तरफ ध्‍यान नहीं दिया था. सत्‍यराज ‘बाहुबली’ में कटप्‍पा का किरदार निभा रहे हैं. दर्शक भी यही जानने के लिए उत्‍सुक हैं कि आखिर कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा?