PHOTO: लंदन से लौटी करीना कपूर, पति सैफ संग एयरपोर्ट पर आईं नजर…

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान लंदन से लौट आईं हैं. हाल ही में करीना, पति सैफ अली खान संग एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गईं. दरअसल करीना में लंदन गई थीं. करीना की फैशन डिजायनर फराज मेनन और प्रोड्यूसर रिया कपूर संग कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करीना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 9:51 AM

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान लंदन से लौट आईं हैं. हाल ही में करीना, पति सैफ अली खान संग एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गईं. दरअसल करीना में लंदन गई थीं. करीना की फैशन डिजायनर फराज मेनन और प्रोड्यूसर रिया कपूर संग कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. करीना के फोटोज को देखकर ऐसा लगता है कि वे धीरे-धीरे अपने पुराने लुक में लौट रही हैं.

एयरपोर्ट पर करीना ब्राउन जैकेट और काले चश्‍मे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. वहीं सैफ चेक शर्ट, जींस में बेहद स्‍मार्ट नजर आये. करीना जल्‍द ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग शुरू करनेवाली हैं. वायरल हो रही तस्‍वीरों को देखकर तो लगता है कि करीना ने वापस सेट पर लौटने की पूरी तैयारी कर ली है.

करीना ने पिछले साल दिसंबर महीने में बेटे तैमूर को जन्‍म दिया था. करीना ने तैमूर के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड किया और अपने ब्रेक को भी खासा इंज्‍वॉय किया. रिया कपूर के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ में करीना के किरदार को काफी दमदार बताया जा रहा है. फिल्‍म में करीना के अलावा सोनू कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.