गोलमाल में करीना को रिप्लेश करने पर क्या बोलीं परिणीति

मुंबई : फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म में परिणीति चोपडा को करीना कपूर वाले किरदार में देखा जा सकता है और उनका कहना है कि यह विरासत को आगे बढाने की तरह है. परिणीति ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की फिल्म में काम करना लाजवाब है.... यह विरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 7:40 PM

मुंबई : फिल्म ‘गोलमाल’ सीरीज की अगली फिल्म में परिणीति चोपडा को करीना कपूर वाले किरदार में देखा जा सकता है और उनका कहना है कि यह विरासत को आगे बढाने की तरह है. परिणीति ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की फिल्म में काम करना लाजवाब है.

यह विरासत को आगे बढाने जैसा है. ‘गोलमाल’ एक शानदार सीरीज है. करीना ने इस कडी की दो फिल्मों में काम किया है और अब मैं इसे कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा काम करंगी. उन्होंने बताया, ‘‘मैंने शूटिंग शुरु कर दी है और मैंने अभी तक इससे अच्छे सेट पर काम नहीं किया.’ परिणीति अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ को लेकर भी उत्साहित हैं, जहां वह एक नवोदित गायिका के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म 12 मई को रिलीज होगी.