बोले अनुपम खेर- देश को विकास पसंद है बकवास नहीं

मुंबई : विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है, ऐसे में देशभर से समर्थकों और प्रसंशकों की ओर से सोशल मीडिया पर लगातारप्रतिक्रिया आरही है. अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने ही अंदाज में ट्विट करते हुए भाजपा को बधाई दी है.... उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 4:53 PM

मुंबई : विधानसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है, ऐसे में देशभर से समर्थकों और प्रसंशकों की ओर से सोशल मीडिया पर लगातारप्रतिक्रिया आरही है. अभिनेता अनुपम खेर ने भी अपने ही अंदाज में ट्विट करते हुए भाजपा को बधाई दी है.

उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि ‘दोस्तों!!! इस थप्पड़ की गूँज तो लॉस ऐंजेलेस तक सुनाई दे रही है. अब तो चन्द लोगों को समझ आ जाना चाहिये कि देश विकास चाहता है, बकवास नहीं…

उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि अनुपम खेर लॉस ऐजेलिस में हैं और वहीं से चुनाव परिणामों पर नजर बनाये हुए हैं. यहां उल्लेख कर दें कि अनुपम खेर पहले भी भाजपा के कई मंचों पर नजर आ चुके हैं.