NOOR: थोड़ी मस्‍ती और थोड़ी गंभीरता भरा है सोनाक्षी का किरदार, देखें ट्रेलर…

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा की आगामी फिल्‍म ‘नूर’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर फैंस के बीच काफी रोमांच पैदा कर रहा है. इससे पहले मंगलवार को सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस फिल्‍म को पोस्‍टर जारी किया था.... फिल्‍म में सोनाक्षी एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 4:02 PM

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा की आगामी फिल्‍म ‘नूर’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर फैंस के बीच काफी रोमांच पैदा कर रहा है. इससे पहले मंगलवार को सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर इस फिल्‍म को पोस्‍टर जारी किया था.

फिल्‍म में सोनाक्षी एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं. मंगलवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर में सोनाक्षी की जिंदगी के दो पहलुओं को दिखाया गया है. एक में वे जॉली मूड में नजर आ रही हैं वहीं दूसरे में बेहद गंभीर दिख रही हैं.

फिल्‍ममेकर सुन्हिल सिप्‍पी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सोनाक्षी बेहद झल्‍ली लड़की जैसी नजर आ रही है और खुद को एक जोकर जर्नालिस्‍ट बता रही हैं. वह ऐसी लड़की है जो जिंदगी से नफरत करती है. उनका पागलपन देखकर आपके चेहरे पर स्‍माइल आ जायेगी.

वह एक बिंदास लड़की है लेकिन अचानक उसकी लाईफ में एक बड़ा बदलाव आता है और सबकुछ बदल जाता है. फिल्‍म में साल 1970 की फिल्‍म ‘द ट्रेन’ का गाना ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी…’ के रीमेक में सोनाक्षी सिन्‍हा थिरकती नजर आ रही हैं.

बता दें कि फिल्‍म पाकिस्‍तान की लेखक सबा इम्तियाज के उपन्‍यास ‘कराची-यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है. फिल्‍म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.