SO CUTE: शाहिद ने शेयर की बेटी मीशा की एक और क्‍यूट तस्‍वीर, देखें

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पिछले साल अगस्‍त में पेरेंट्स बने थे. शाहिद, बेटी मीशा संग एक ब्‍यूटीफुल टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. शुरुआती दिनों में तो शाहिद मीशा को कैमरे की नजरों से बचाते थे ले‍किन अब खुद उसकी एक के बाद एक क्‍यूट फोटो शेयर कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2017 11:39 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पिछले साल अगस्‍त में पेरेंट्स बने थे. शाहिद, बेटी मीशा संग एक ब्‍यूटीफुल टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं. शुरुआती दिनों में तो शाहिद मीशा को कैमरे की नजरों से बचाते थे ले‍किन अब खुद उसकी एक के बाद एक क्‍यूट फोटो शेयर कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले ही शाहिद ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर मीशा और पत्‍नी मीरा की एक क्‍यूट सी तस्‍वीर पोस्‍ट की थी. हाल ही में शाहिद ने मीशा की एक और तस्‍वीर शेयर की है जिसमें मीशा की क्‍यूटनेस देखते ही बन रही है.

हालांकि इस तसवीर को मीरा ने पोस्‍ट किया था. बाद में शाहिद ने इस री-पोस्‍ट किया है. शाहिद ने कई बार अपने बयान में कहा है कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है और वे लाईफ के सबसे बेस्‍ट मूमेंट्स को जी रहे हैं.

शाहिद की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘रंगून’ रिलीज हुई है. लेकिन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करने में नाकामयाब साबित हुई है. फिल्‍म में कंगना रनौत और सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं.

शाहिद जल्‍द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version