”सरकार 3” ट्रेलर रिलीज, एंग्री यंग मैन के अवतार में दिखे अमिताभ बच्‍चन

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘सरकार 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में बिग बी पहले से ज्‍यादा गुस्‍से में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध, यामी गौतम और रोनित रॉय भी दमदार नजर आ रहे हैं.... राम गोपाल वर्मा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2017 10:28 AM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘सरकार 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में बिग बी पहले से ज्‍यादा गुस्‍से में नजर आ रहे हैं. जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध, यामी गौतम और रोनित रॉय भी दमदार नजर आ रहे हैं.

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म ‘सरकार’ की तीसरी सीरीज है. फिल्‍म में अमिताभ अपने पुराने किरदार सुभाष नागरे के किरदार में नजर आ रहे हैं. सुभाष नागरे के दोनों शंकर और विष्‍णु की मौत हो चुकी है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि दीवार पर अभिषेक बच्‍चन की तस्‍वीर टंगी है, जिन्‍होंने पिछली फिल्‍म में सरकार के बेटे शंकर का किरदार निभाया था. अमित साध सरकार के पोते शिवाजी के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाई गई हल्‍की झलक में वे दमदार दिख रहे हैं.

मनोज वाजपेयी गोविंद देशपांडे की भूमिका में हैं, वहीं यामी गौतम अनु और जैकी श्रॉफ वाल्या की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं रोनित रॉय सरकार के विशेष सहयोगी की भूमिका में दिखे हैं. ट्रेलर के अंत में सुभाष नागरे बंदूक उठाते हुए कह रहे हैं,’ 35 सालों से इन हाथों ने किसी को नहीं मारा, अब इन्‍हीं हाथों से मारुंगा.’

देखें फिल्म का ट्रेलरः