सुनील शेट्टी के पिता वीरप्‍पा शेट्टी का निधन

बॉलीवुड के 90 के दशक के सुपरस्‍टार सुनील शेट्टी के पिता का बुधवार तड़के मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. सुनील शेट्टी के पिता वीरप्‍पा शेट्टी का होटल का बिजनेस था.... इस खबर के बाद से ही उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 11:53 AM

बॉलीवुड के 90 के दशक के सुपरस्‍टार सुनील शेट्टी के पिता का बुधवार तड़के मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 93 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. सुनील शेट्टी के पिता वीरप्‍पा शेट्टी का होटल का बिजनेस था.

इस खबर के बाद से ही उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्‍कार कल किया जायेगा. दरअसल सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी विदेश में शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में उनके लौटने का इंतजार किया जायेगा.

वीरप्‍पा शेट्टी अपने पीछे पत्‍नी, बेटा सुनील शेट्टी और बेटी सुजाता शेट्टी को छोड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि पिता की बीमारी को देखते हुए सुनील शेट्टी ने घर में ही अस्‍पताल जैसी व्‍यवस्‍था करवाई थी. सुनील शेट्टी अपने पिता के बेहद करीब माने जाते थे.

बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी ने साल 2015 में फिल्‍म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था. चर्चा है कि अब जल्‍द ही सुनील शेट्टी के बेटे अहान भी बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले हैं.