जल्‍द मां बनेंगी मनीषा कोईराला, 2012 में हुआ था तलाक

कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद अब अभिनेत्री मनीषा कोईराला एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. अपनी जिंदगी में नया रंग भरने के लिए अब मनीषा कोईराला मां बनना चाहती हैं. मनीषा कोईराला का साल 2012 में तलाक हो गया था. ... एक वेबसाइट से बात करते हुए मनीषा कोईराला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 11:34 AM

कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद अब अभिनेत्री मनीषा कोईराला एक नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. अपनी जिंदगी में नया रंग भरने के लिए अब मनीषा कोईराला मां बनना चाहती हैं. मनीषा कोईराला का साल 2012 में तलाक हो गया था.

एक वेबसाइट से बात करते हुए मनीषा कोईराला ने कहा,’ इस साल दिसंबर में कैंसर से उबरे मुझे 5 साल हो जायेंगे. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो मैं एक बेटी गोद ले लूंगी. बस उम्‍मीद करती हूं कि सबकुछ ठीकठाक तरीके से हो जाये.’

बच्‍ची को गोद लेने को लेकर मनीषा कोईराला खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,’ मैं चाहती हूं कि मेरी जिंदगी उसके इर्द-गिर्द घूमती रही. मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती. मैं जिंदगी के खूबसूरत नये मोड़ के लिए खासा उत्‍साहित हूं.’

मनीषा कोईराला ने साल 2010 में सम्राट दहल नामक नेपाली व्‍यापारी से शादी की थी. लेकिन साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्‍हें पता चला कि वो कैंसर जैसी लंबी बिमारी से ग्रस्‍त है. उनका लंबा इलाज चला और अब वे पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हैं.

मनीषा कोईराला जल्‍द ही संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म में उनकी मां नरगिस का किरदार निभानेवाली हैं. इसे उनकी शानदार वापसी बताया जा रहा है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में संजय दत्‍त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं और पिता सुनील दत्‍त का किरदार परेश रावल निभा रहे हैं.