जब करण और आदित्‍य चोपड़ा ने कहा था कुछ नहीं कर पायेंगी कंगना

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी. चाय की चुस्कियों के साथ कंगना ने करण के सवालों के बेबाकी से जवाब दिये और कोई मौका नहीं छोड़ा अपने दिल की भड़ास निकालने का. उन्‍होंने करण को ‘मूवी माफिया’ भी कह डाला.... कंगना ने शो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 10:21 AM

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थी. चाय की चुस्कियों के साथ कंगना ने करण के सवालों के बेबाकी से जवाब दिये और कोई मौका नहीं छोड़ा अपने दिल की भड़ास निकालने का. उन्‍होंने करण को ‘मूवी माफिया’ भी कह डाला.

कंगना ने शो की शुरुआत में ही बड़ी सहजता और शिकायती अंदाज में करण को याद दिलाया कि उन्‍होंने उनकी इग्लिंश को लेकर खूब मजाक उड़ाया था. खुद करण ने भी माना कि शुरुआत में कंगना को देखने के बाद यही सोचा था कि इस लड़की का इंडस्‍ट्री में कुछ नही होगा.

लेकिन करण ने आगे यह भी कहा कि कंगना ने अपने मेहनत और शानदार काम से सबको गलत साबित कर दिया. कंगना ने कई पुरानी बातों को भी शेयर किया. उन्‍होंने बताया,’ लगभग 1 साल पहले मुझे आदित्‍य चोपड़ा ने अपने यशराज स्‍टूडियो बुलाया था.’

कंगना ने कहा,’ उन्‍होंने (आदित्‍य) कहा कंगना क्‍या तुम्‍हें याद है 10 साल पहले मैं तुमसे मिला था और मैंने तुम्‍हारे मैनेजर को कहा था कि इस लड़की का कुछ नहीं हो सकता. लेकिन आज मैं यह कह सकता हूं कि मैं बिल्‍कुल गलत था.’

कंगना की इस बात को सुनकर करण ने कहा,’ सच कहूं तो मुझे भी ऐसा ही लगता था कि कंगना इंडस्‍ट्री में कुछ नहीं कर पायेंगी. ‘गैंगस्‍टर’ और उसके एक-दो फिल्‍मों के बाद भी मुझे लगा था कभी किस्‍मत से एक-दो फिल्‍में मिल जाती है, वैसे ही कंगना को मिल रही है.’

करण ने कहा,’ मैंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के दौरान भी अनुष्‍का शर्मा को लेकर आदित्‍य चोपड़ा से कहा था क्‍यों अनुष्‍का जैसी नयी लड़की को कास्‍ट कर रहे हो, किसी और को फाइनल कर लो.’

लेकिन कंगना ने मुस्‍कुराते हुए कहा,’ मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने में करण तुम्‍हारा भी योगदान है. जब इसी शो के काउच में तुमने मेरा मजाक उड़ाया था, तो मेरी इंग्लिश को लेकर खूब मजाक बनाया गया था. लेकिन बॉलीवुड के लोगों के रिजेक्‍शन की वजह से मुझे आगे बढ़ने का हौसला मिला और मैं अपनी लाइफ में कुछ कर पाई.’

कंगना इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ के प्रमोशन में जुटी हैं. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है.