मेरी हमेशा से बिग बी के साथ काम करने की इच्छा थी: ईशा
मुंबई: अभिनेत्री ईशा गुप्ता आगामी फिल्म ‘आंखें 2′ में पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रही हूं और इसे लेकर वह बहुत ही उत्साहित हैं. ईशा इस फिल्म में बिग बी संग काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं.... अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज द्वारा ‘आंखें 2′ में काम करने से मना करने […]
मुंबई: अभिनेत्री ईशा गुप्ता आगामी फिल्म ‘आंखें 2′ में पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने जा रही हूं और इसे लेकर वह बहुत ही उत्साहित हैं. ईशा इस फिल्म में बिग बी संग काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं.
अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज द्वारा ‘आंखें 2′ में काम करने से मना करने पर निर्माताओं ने इस भूमिका को निभाने के लिए ईशा से कहा था. फिल्म में बिग बी के अलावा अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका में हैं.
ईशा ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की मेरा इच्छा थी. विशेष रुप से ‘पिंक’ देखने के बाद मैं किसी फिल्म में उनके साथ छोटी सी भूमिका भी करने के लिए तैयार थी.’
उन्होंने कहा, ‘अमित सर अभिनय की पाठशाला हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोग सुनना भी चाहते हैं और उनके काम को देखना भी चाहते हैं.” फिल्म ‘जन्नत 2′ अभिनेत्री ने कहा कि जब निर्माता गौरांग दोशी ने उनसे संपर्क किया तब उन्होंने तुरंत ही फिल्म के लिए हां कर दी थी.
