कंगना संग मनमुटाव की खबरों पर बोले शाहिद कपूर,” ज्यादा तूल मत दो…”

मुंबई: फिल्म ‘रंगून’ के दौरान इसके सह कलाकारों शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच शीतयुद्ध की रिपोर्ट पर अभिनेता ने हंसते हुए कहा कि ‘सबकुछ ठीक है.’ विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘रंगून’ में शाहिद पहली बार पर्दे पर कंगना के साथ रोमांस करते दिखेंगे.... इस तरह की अफवाहें थीं कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 5:05 PM

मुंबई: फिल्म ‘रंगून’ के दौरान इसके सह कलाकारों शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच शीतयुद्ध की रिपोर्ट पर अभिनेता ने हंसते हुए कहा कि ‘सबकुछ ठीक है.’ विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘रंगून’ में शाहिद पहली बार पर्दे पर कंगना के साथ रोमांस करते दिखेंगे.

इस तरह की अफवाहें थीं कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक फिल्म के सेट पर दोनों साथ नहीं होते थे. रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है कि ‘कमीने’ के अभिनेता और ‘क्वीन’ की अभिनेत्री ने उन दोनों के बीच किसी तरह के मनमुटाव की खबरों से इनकार किया है.
बीती रात एक कार्यक्रम के दौरान यही बात पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, ‘इसे हल्के में लो भाई… ज्यादा तूल मत दो… सबकुछ ठीक है.’ ‘रंगून’ में सैफ अली खान ने भी अभिनय किया है और यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘रंगून’ में कंगना मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. वहीं शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान भी हैं. कंगना फिलहाल फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर व्‍यस्‍त हैं.