समुद्र किनारे रिलेक्‍स मूड में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर की तस्‍वीरें…

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद व्‍यस्‍त अभिनेत्री हैं लेकिन जब भी उन्‍हें थोड़ा खाली समय मिलता है इसे वे खूब इंज्‍वॉय करती हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की है जिसमें वे समंदर किनारे रेत पर बैठी हुई हैं.... इनदिनों अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 4:45 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद व्‍यस्‍त अभिनेत्री हैं लेकिन जब भी उन्‍हें थोड़ा खाली समय मिलता है इसे वे खूब इंज्‍वॉय करती हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की है जिसमें वे समंदर किनारे रेत पर बैठी हुई हैं.

इनदिनों अमेरिकी टीवी शो ‘क्‍वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग को लेकर बिजी है. इस टीवी शो में वे एफबीआई एजेंट एलेन पेरिश का किरदार निभा रही हैं. वहीं प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ को रिलीज होने में ज्‍यादा समय नहीं है.

फिल्‍म इस साल मई में रिलीज होनेवाली हैं. प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म को यादगार बनाना चाहती है इसीलिए उन्‍होंने लगातार फिल्‍म के सेट से अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. ‘बेवॉच’ में वे निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. फिल्‍म में ड्वेन जॉनसन लीड रोल में हैं.

प्रियंका ने तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए लिखा,’ और वो आपकी तरफ देख रही है…आपकी तरफ…आपकी तरफ बाय बाय समु्द्र की जिंदगी…हैला न्‍यूयॉर्क सिटी…सुपर बॉल संडे मैं आ रही हूं.’ तस्‍वीरों को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका थोड़ा रिलेक्‍स मूड में हैं.


प्रियंका आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आई थीं. इसके बाद से ही वे हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स में बिजी हैं. फिलहाल उन्‍होंने कोइ बॉलीवुड फिल्‍म साइन नहीं की है. हाल ही में जब प्रियंका से पूछा गया कि क्‍या उन्‍हें असफलता से डर लगता है?

इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा,’ मुझे असफल होना पसदं नहीं.’ प्रियंका का कहना है कि अगर वह असफल होती हैं तो खुद को कमरे में बंद कर कंबल ओढ़कर लेट जाती हैं. ढेर सारी आईसक्रीम खाती हैं और तनाव से बाहर आ जाती हैं.