अक्षय कुमार को लेकर हुमा कुरैशी ने किया ये दिलचस्‍प खुलासा

मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2′ के सह-कलाकार अक्षय कुमार को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है. हुमा को लगता है कि ‘एयरलिफ्ट’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले अक्षय फिल्म के सेट पर काम करते समय भूल जाते हैं कि वह कोई स्टार हैं.... हुमा उनसे अनुशासन और कठिन मेहनत को आत्मसात करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 12:11 PM

मुंबई: अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2′ के सह-कलाकार अक्षय कुमार को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है. हुमा को लगता है कि ‘एयरलिफ्ट’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले अक्षय फिल्म के सेट पर काम करते समय भूल जाते हैं कि वह कोई स्टार हैं.

हुमा उनसे अनुशासन और कठिन मेहनत को आत्मसात करने का प्रयास कर रही है और उनका कहना है कि अक्षय काम करते समय अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करते हैं. ‘जॉली एलएलबी-2′ में दोनों पति-पत्‍नी का किरदार निभा रहे हैं.

हुमा ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि सुपरस्टार अपनी सफलता को हल्के में ले लिया करते हैं, लेकिन अक्षय के साथ ऐसा नहीं है. मैंने उन्हें सही मायने में कडी मेहनत करते देखा है और मुझे पक्का विश्वास है कि वह उस हर फिल्म के लिए ऐसा करते हैं जिसका वह हिस्सा होते हैं.’

फिल्‍म में अक्षय ने एक वकील का किरदार निभाया है. ‘जॉली एलएलबी-2′ साल 2013 की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्‍वल है. जिसमें अरशद वारसी, बोमन ईरानी और अमृता राव ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. ‘जॉली एलएलबी-2′ 10 फरवरी को रिलीज हो रही है.