”पद्मावती” के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं शाहिद कपूर, प्रोटीन डाइट पर फोकस…

अभिनेता शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इनदिनों वे डाइट चार्ट फॉलो कर रहे हैं. दरअसल वे फिल्‍म में राजा रावल रत्न सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिसके लिए उन्‍हें वजन बढ़ाने की जरुरत है.... शाहिद के जिम इंस्ट्रक्टर समीर जौरा का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 10:13 AM

अभिनेता शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इनदिनों वे डाइट चार्ट फॉलो कर रहे हैं. दरअसल वे फिल्‍म में राजा रावल रत्न सिंह का किरदार निभा रहे हैं जिसके लिए उन्‍हें वजन बढ़ाने की जरुरत है.

शाहिद के जिम इंस्ट्रक्टर समीर जौरा का कहना है कि शाहिद लगभग 10 किलो वजन बढ़ा सकते हैं. शाहिद इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. चूंकि शाहिद वेजिटेरियन हैं ऐसे में थोड़ी मुश्किल हो रही है. अभी वे पूरी तरह से प्रोटीन डाइट पर फोकस कर रहे हैं.’

शाहिद एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार में फिट बैठने के लिए अपने लुक के साथ एक्‍सपेरीमेंट करते रहते हैं. इससे पहले ‘उड़ता पंजाब’ में उन्‍होंने अपने लुक को बदला था. विशाल भारद्वाज की फिल्‍म ‘हैदर’ के लिए वे गंजे हो गये थे.

‘पद्मावती’ में एक राजा होने के नाते शाहिद भारी-भरकम पोशाकें पहने नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है जो राजा रत्‍न सिंह की पत्‍नी हैं. वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभानेवाले हैं.

शाहिद जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म में शाहिद के अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.