वरुण-आलिया की ”बद्रीनाथ की दुल्‍हनियां” का टीजर रिलीज, फोटोशूट में फंस गया बद्री…

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्‍टारर आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ का पोस्‍टर और टीजर रिलीज हो गया है. धर्मा प्रोडक्‍श्‍न के बैनर तले बनी इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर शशांक खेतान हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्‍म दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.... फिल्‍म के टीजर में वरुण फोटोशूट कराते नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:36 PM

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्‍टारर आगामी फिल्‍म ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां’ का पोस्‍टर और टीजर रिलीज हो गया है. धर्मा प्रोडक्‍श्‍न के बैनर तले बनी इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर शशांक खेतान हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्‍म दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.

फिल्‍म के टीजर में वरुण फोटोशूट कराते नजर आ रहे हैं. उनके फोटोशूट को देखकर आपको भी हंसी जरुर आयेगी. हालांकि टीजर में आलिया नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन पोस्‍टर में आलिया का लुक बेहद खूबसूरत और क्‍यूट लग रहा है. दोनों की जोड़ी को दर्शक भी खासा पसंद करते हैं.

फिल्‍म के नाम से तो आप समझ ही गये होंगे कि यह साल 2014 की हिट फिल्‍म ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ की सीक्‍वल है. लेकिन फिल्‍म की कहानी बिल्‍कुल अलग होनेवाली है. पहली फिल्‍म को भी शशांक खेतान ने ही डायरेक्‍ट किया था.