जानें, हॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर क्‍या बोलीं सोनाक्षी सिन्‍हा

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘नूर’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. वहीं हॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर उनका कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करके खुश हैं और उनकी हॉलीवुड जाने की अभी कोई इच्छा नहीं है.... फिलहाल प्रियंका चोपडा और दीपिका पदुकोण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 10:51 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘नूर’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है. वहीं हॉलीवुड डेब्‍यू को लेकर उनका कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करके खुश हैं और उनकी हॉलीवुड जाने की अभी कोई इच्छा नहीं है.

फिलहाल प्रियंका चोपडा और दीपिका पदुकोण हॉलीवुड में काम कर रही हैं, और ‘अकीरा’ स्टार उनके काम से खुश हैं. सोनाक्षी ने कहा, ‘मैं यहां खुश हूं, आप मुझे वहां क्यों भेजना चाहते हैं, मुझे समझ नहीं आता. मैं यहां जो काम कर रही हूं, उससे बहुत खुश हूं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने इसके (हॉलीवुड) बारे में सोचा नहीं है, लेकिन जो भी वहां जा रहे हैं, मुझे उनके लिए खुशी है.’ सोनाक्षी इनदिनों अपनी एक्‍शन फिल्‍मों को लेकर खूब चर्चा में हैं. वे ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ में शानदार एक्‍शन करती नजर आई थी.

‘नूर’ फिल्‍म इम्तियाज द्वारा लिखे गये उपन्यास ‘कराची, यूआर किलिंग मी’ पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन सुनहिल सिप्पी ने किया है. फिल्म की कहानी करीब 20 वर्षीय एक रिपोर्टर आएशा खान के ईद-गिर्द घूमती है जो कराची में रहती है. फिल्‍म 7 अप्रैल को प्रदर्शित होगी.