शाहिद की बहन सना ने कर ली गुपचुप सगाई, जानें किस एक्‍टर के बेटे हैं मयंक पाहवा!

अक्‍सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले अभिनेता शाहिद कपूर एकबार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार वे अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत या बेटी मीशा को लेकर नहीं बल्कि बहन सना कपूर को सुर्खियों बटोर रहे हैं.... खबरों की मानें तो सना ने गुपचुप तरी‍के से परफॉर्मिंग आर्टिस्ट से सगाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 9:50 AM

अक्‍सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले अभिनेता शाहिद कपूर एकबार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार वे अपनी पत्‍नी मीरा राजपूत या बेटी मीशा को लेकर नहीं बल्कि बहन सना कपूर को सुर्खियों बटोर रहे हैं.

खबरों की मानें तो सना ने गुपचुप तरी‍के से परफॉर्मिंग आर्टिस्ट से सगाई कर ली है. जी हां बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है कि सना ने मयंक पाहवा से शादी कर ली है. मयंक अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे हैं.

एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के मुताबिक ओम पुरी की पत्‍नी नंदिता पुरी ने इस बात का खुलासा ओम की अचानक मौत के तुरंत बाद किया था. नंदिता ने कहा था कि पंकज कपूर की बेटी सना और मयंक की शादी में जाने वाले थे.

नंदिता ने आगे यह भी बताया था कि, ओम पुरी ने मुझे फोन किया था इससे पहले कि मैं वहां पहुंचती वो मेरे घर आ गये. उनके इस बयान के बाद इस गुपचुप से हुई सगाई के बारे में पता चल गया. बता दें कि सना, शाहिद ओर आलिया भट्ट के साथ फिल्‍म ‘शानदार’ में नजर आई थीं.

शाहिद की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्‍द ही विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में शाहिद ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है.