सबसे पहले भारत में रिलीज होगी दीपिका की ”xXx”, देखें तस्‍वीर…

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ सबसे पहले भारत में रिलीज होगी. फिल्‍म भारत में 14 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. इस इंटरनेशनल फिल्‍म में दीपिका सेरेना अंगर नामक किरदार निभायेंगी.... फिल्‍म शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 10:38 AM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए खुशखबरी है कि उनकी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ सबसे पहले भारत में रिलीज होगी. फिल्‍म भारत में 14 जनवरी 2017 को रिलीज होगी. इस इंटरनेशनल फिल्‍म में दीपिका सेरेना अंगर नामक किरदार निभायेंगी.

फिल्‍म शुरुआत से ही सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स रिलीज हो चुके हैं जिसमें दीपिका का एक्‍शन अवतार दर्शकों को लुभा रहा है. फिल्‍म के ट्रेलर में भी दीपिका की हल्‍की झलक देखने को मिली थी. फिल्‍म में हॉलीवुड के सुपरस्‍टार विन डीजल भी हैं. दोनों सोशल मीडिया पर फिल्‍म को प्रमोट कर रहे हैं.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/813999366809808896

दीपिका इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म भारत में सबसे पहले रिलीज हो रही है. दीपिका शूटिंग के दौरान अपने इंडियन फैंस से जुड़ी रही और सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्‍म के बारे में जानकारी देती रहीं. खबरें तो ऐसी भी थी कि फिल्‍म की पूरी टीम फिल्‍म के प्रमोशन के लिए भारत का दौरा कर सकती हैं लेकिन फिलहाल कंफर्म नहीं हो पाया है.

डीजे क्रूसो के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म वर्ष 2002 की फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स’ और 2005 की फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स : स्टेट ऑफ यूनियन’ का अगला भाग है. पिछली दोनों फिल्‍में दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ का ट्रेलर भी शानदार है. फिल्‍म को भारत में अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में भी रिलीज होगी.