WATCH: एक्‍शन-कॉमेडी और इमोशन का तड़का, ”Jolly LLB 2” का ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर साफ जाहिर है कि फिल्‍म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्‍शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा. फिल्‍म में हुमा कुरैशी, अन्‍नु कपूर और सौरभ शुक्‍ला भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्‍स भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 12:09 PM

अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर साफ जाहिर है कि फिल्‍म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्‍शन और इमोशन भी देखने को मिलेगा. फिल्‍म में हुमा कुरैशी, अन्‍नु कपूर और सौरभ शुक्‍ला भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्‍स भी है कि ‘सलमान खान की शादी कब होगी’, ‘जो वकील पैसे वापस कर दे वो वकील, वकील नहीं होता’. इसके बाद फिल्‍म में इमोशन और एक्‍शन का तड़का भी है. अक्षय वकील के किरदार में शानदार लग रहे हैं. अक्षय ने ट्रेलर सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है,’ जॉली आ गया. लड़ेगा उसका सबसे बड़ा केस.’

सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित ‘जॉली एलएलबी 2’ वर्ष 2013 में आई फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्‍वल है, जिसमें अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिका में थे. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. जॉली एलएलबी 2′ अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी.