रणवीर-वाणी ने जीता दिल, ”बेफिक्रे” की कमाई 50 करोड़ के पार…

अभिनेता अभिनेता रणवीर सिंह पिछले कई सालों से छाए हुए हैं. रणवीर और वाणी कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ ने दर्शकों का दिल जी लिया है. आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.... फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 50.43 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 3:24 PM

अभिनेता अभिनेता रणवीर सिंह पिछले कई सालों से छाए हुए हैं. रणवीर और वाणी कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ ने दर्शकों का दिल जी लिया है. आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है.

फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 50.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि ‘बेफिक्रे’ ने शु‍क्रवार को 1.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘बेफिक्रे’ ने पहले दिन भी अच्‍छी शुरुआत करते हुए 10.36 करोड़ की कमाई की थी. आदित्‍य चोपड़ा लंबे समय बाद इस फिल्‍म से दोबारा निर्देशन के क्षेत्र में लौटे हैं.

रणवीर की पिछली फिल्‍में इस बात की गवाह है कि उनकी फिल्‍मों की ओपनिंग अच्‍छी रही है. फिल्‍म की कुल लागत 70 करोड़ रुपये है. फिल्‍म को भारत में 2100 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है. दर्शकों को रणवीर और वाणी की सिजलिंग कैमेस्‍ट्री पसंद आ रही है. रणवीर की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करनेवाली फिल्‍म ‘रामलीला’ है जिसने पहले 15.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

‘रामलीला’ के बाद रणवीर की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म ‘गुंडे’ है जिसने पहले दिन 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ ने 12.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘दिल धड़कने दो’ ने 10.53 करोड़ रुपये की कमाई की थी.