आमिर की ”दंगल” के साथ रिलीज होगा रणबीर की इस फिल्‍म का ट्रेलर

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ के ट्रेलर का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज है कि आमिर खान की ‘दंगल’ के साथ ‘जग्‍गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज होगा. दरअसल आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2016 4:06 PM

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ के ट्रेलर का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज है कि आमिर खान की ‘दंगल’ के साथ ‘जग्‍गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज होगा.

दरअसल आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसी के साथ ‘जग्‍गा जासूस’ के ट्रेलर को जोड़ा जा रहा है. फिल्‍म के निर्देशक अनुराग बसु ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इसके अलावा ‘Jagga Jasoos Fanclub’ नामक ट्रविटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है. फिल्‍म अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज होगी.

https://twitter.com/Jagga_JasoosFC/status/809636411087396864

बता दें कि ‘दंगल’ को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है. सच्‍ची कहानी पर आधारित इस फिल्‍म में आमिर खान की बेटियों का किरदार फातिमा सना शेख और सान्‍या मल्‍होत्रा ने निभाया है.

Next Article

Exit mobile version