…तो इसलिए प्राची देसाई ने ठुकराया पाकिस्‍तानी विज्ञापन का ऑफर

अभिनेत्री प्राची देसाई ने हाल ही में एक पाकिस्‍तानी ब्‍यूटी ब्रांड के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है. कहा जा रहा है कि ऐसा फैसला उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए लिया है. प्राची हाल ही में फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ में नजर आई थी.... प्राची ने अपने एक बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 3:03 PM

अभिनेत्री प्राची देसाई ने हाल ही में एक पाकिस्‍तानी ब्‍यूटी ब्रांड के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया है. कहा जा रहा है कि ऐसा फैसला उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए लिया है. प्राची हाल ही में फिल्‍म ‘रॉक ऑन 2’ में नजर आई थी.

प्राची ने अपने एक बयान में कहा,’ फिलहाल मैं पाकिस्‍तान में कोई भी विज्ञापन करने नहीं जा रही हूं. हां, मैंने ऐसे एक प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया है, क्‍योंकि मुझे लगता है यह सही समय नहीं है.’ प्राची के एक करीबी सूत्र के मुताबिक,’ पाकिस्‍तान के एक ब्‍यूटी ब्रांड ने एक प्रोडक्‍ट के विज्ञापन के लिए प्राची से संपर्क किया था.’

सूत्र ने आगे बताया,’ लेकिन प्राची ने विनम्रता से यह ऑफर ठुकरा दिया. उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है. उन्‍हें लगता है कि यह पाकिस्‍तानी उत्‍पादों के लिए प्रचार करने का सही समय नहीं है.’

प्राची ने टीवी सीरीयल ‘कसम से’ से छोटे पर्दे पर इंट्री की थी. इसके बाद फिल्‍म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. प्राची ‘वंस ऑपन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्‍चन’, ‘एक विलेन’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.