वाणी कपूर का बोल्‍ड जवाब, ऐसे सीन करने से कोई परहेज नहीं

अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म पहले पोस्‍टर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. दोनों के बीच कई इंटीमेट सींस भी फिल्‍माये गये हैं. हाल ही में वाणी ने इन सींस को लेकर खुलकर बातें की.... फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 11:52 AM

अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म पहले पोस्‍टर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. दोनों के बीच कई इंटीमेट सींस भी फिल्‍माये गये हैं. हाल ही में वाणी ने इन सींस को लेकर खुलकर बातें की.

फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं. रणवीर और वाणी की कैमेस्‍ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. वहीं जब वाणी से ‘बेफिक्रे’ में उनके किसिंग सीन के बारे में पूछा गया तो फिल्‍म में अपने बिंदास अभिनय की तरह उनका जवाब भी बिंदास था. फिल्‍म में वाणी ग्‍लैमरस और बोल्‍ड लुक में दिख रही हैं.

वाणी का कहना है कि वो हॉलीवुड फिल्‍में देखकर बड़ी हुई है और उन्‍हें किसी सीन से कोई प्रॉब्‍लम नहीं है. वो सीन वैसे ही नॉर्मल है जैसे दूसरे सीन होते हैं. उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि एक एक्‍टर के तौर पर हमें हर सिचुएशन का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर कहानी की मांग अगर इंटीमेट सीन है तो वो करेंगी.

कहा जा रहा है कि ‘बेफिक्रे’ में रणवीर और वाणी के बीच 23 किसिंग सींस है. दोनों स्‍टार्स पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. फिलहाल दोनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है.