जल्‍द डेब्‍यू करेंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान, देखें गर्लफ्रेंड की खूबसूरत तस्‍वीरें…

अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के बाद उनके बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्‍यू करने को तैयार हैं. वे जल्‍द ही साजिद नाडियावाला की फिल्‍म से बॉलीवुड में इंट्री करने जा रहे हैं. लेकिन अहान डेब्‍यू करने के साथ-साथ अपने ऑफस्‍क्रीन रोमांस को लेकर भी खूब चर्चा में हैं.... अहान पिछले कई सालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:15 PM

अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के बाद उनके बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्‍यू करने को तैयार हैं. वे जल्‍द ही साजिद नाडियावाला की फिल्‍म से बॉलीवुड में इंट्री करने जा रहे हैं. लेकिन अहान डेब्‍यू करने के साथ-साथ अपने ऑफस्‍क्रीन रोमांस को लेकर भी खूब चर्चा में हैं.

अहान पिछले कई सालों से तानिया श्रॉफ को डेट कर रहे हैं. तानिया, जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी हैं. अहान और तानिया की मुलाकात स्‍कूली दिनों में हुई थी और तानिया ने अहान के साथ कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्‍वीरों में दोनों पार्टी, जिमिंग और एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते नजर आ रहे हैं.

खबरें थी कि वर्ष 2015 में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये थे और दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन ताजा अपडेट यही है कि दोनों साथ है. एकतरफ अहान अपने फिल्‍मी करियर को सवांरने में लगे हैं वहीं तानिया अपनी लाइफ इंज्‍वॉय कर रही है. तानिया कुछ तस्‍वीरों में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं.



हाल ही में सलमान ने अहान का स्‍वागत किया था और ट्विटपर लिखा था.’ अहान बेहतरीन लग रहे हो. मैं बहुत खुश हूं…मुझे अभी पता चला कि तुमने नाडियावाला के पोते के साथ एक फिल्म साइन की है. भारतीय फिल्म जगत में आपका स्वागत है.’

सलमान ने इंस्टाग्राम पर भी अहान की एक फोटो साझा की और लिखा, ‘न पीछे देखना न पीछे मुड़ना…अहान…’ हाल ही में फिल्मकार करन जौहर ने भी अहान की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा था, ‘अभ्यास करने में पूरी तरह मसरुफ….बालीवुड का आने वाला सितारा…अहान शेट्टी…. साजिद नाडियाडवाला और सुनील शेट्टी को मुबारकबाद.’