‘बादशाहो” की शूटिंग के लिए जोधपुर में इमरान हाशमी, शेयर की तस्वीर
जोधपुर: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी निर्देशक मिलन लूथरा की फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग के लिये जोधपुर में हैं. फिल्म में अजय देवगन, ईशा गुप्ता, इलियाना डी क्रूज और विद्युत जामवाल ने भी अभिनय किया है. इस फिल्म में एकबार फिर अजय और इमरान साथ काम करेंगे.... हाशमी ने जोधपुर की एक तस्वीर के साथ सोशल […]
जोधपुर: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी निर्देशक मिलन लूथरा की फिल्म ‘बादशाहो’ की शूटिंग के लिये जोधपुर में हैं. फिल्म में अजय देवगन, ईशा गुप्ता, इलियाना डी क्रूज और विद्युत जामवाल ने भी अभिनय किया है. इस फिल्म में एकबार फिर अजय और इमरान साथ काम करेंगे.
हाशमी ने जोधपुर की एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बादशाहो’ की दूसरी प्रस्तावित शूटिंग के लिए ब्लू सिटी जोधपुर में हूं.’ बता दें कि हाशमी इस फिल्म में ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के निर्देशक लूथरा और सह-कलाकर अजय के साथ दूसरी बार काम कर रहे हैं
2nd schedule of "Badshao" starts in the blue city of Jodhpur!! Wish us luck. pic.twitter.com/a6iaB3TnFg
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 1, 2016
इससे पहले अजय देवगन ने भी ट्विटर पर सेट की एक तस्वीर साझा थी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की पृष्ठभूमि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान लगी इमरजेंसी पर आधारित है.
इमरान हाशमी फिल्म ‘राज रीबूट’ में नजर आये थे. ‘बादशाहो’ अगले साल रिलीज होगी.
