फाइनली वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- नहीं कराया लिप जॉब…

अभिनेत्री वाणी कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि उन्‍होंने आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ के लिए लिप जॉब कराया है. दरअसल ‘बेफिक्रे’ में उनके और रणवीर सिंह के बीच कई किसिंग सीन फिल्‍माये गये हैं. ऐसे में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए वाणी ने लिप जॉब (सर्जरी) कराई है.... ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 10:07 AM

अभिनेत्री वाणी कपूर को लेकर कहा जा रहा है कि उन्‍होंने आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ के लिए लिप जॉब कराया है. दरअसल ‘बेफिक्रे’ में उनके और रणवीर सिंह के बीच कई किसिंग सीन फिल्‍माये गये हैं. ऐसे में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए वाणी ने लिप जॉब (सर्जरी) कराई है.

‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू करनेवाली वाणी कपूर की यह दूसरी फिल्‍म हैं. ‘बेफिक्रे’ में रणवीर और वाणी पहली बार स्‍क्रीन शेयर किया है. दोनों के बीच फिल्‍म में कई बोल्‍ड सीन फिल्‍माये गये हैं और अभी तक रिलीज हुए कई पोस्‍टर्स में वो किस करते नजर आये हैं. ऐसे में कहा जा रहा था कि वाणी ने लिप जॉब कराया है ताकि वे किसिंग सीन्‍स के दौरान अच्‍छी दिखे.

लेकिन वाणी ने अब ऐसी अफवाहों पर चुप्‍पी तोड़ी है. वाणी ने इस बात का दावा किया कि उन्‍होंने कोई लिप जॉब नहीं कराया है. उनका कहना है कि,’ मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं इन चीजों पर बर्बाद करूं. अगर मैंने ऐसा कुछ करवाया होता तो साफ पता चलता.’

‘बेफिक्रे’ में रणवीर और वाणी की कैमेस्‍ट्री बेहद हॉट लग रही है. फिल्‍म के ट्रेलर के साथ-साथ पोस्‍टर्स में भी दोनों की हॉट कैमेस्‍ट्री ने इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों की उत्‍सुकता बढ़ाई है. फिल्‍म 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म से आदित्‍य चोपड़ा लगभग 8 सालों बाद निर्देशन के क्षेत्र में लौट रहे हैं.