VIDEO: क्‍या आपने देखा रितिक और जैकलीन का ये खूबसूरत वीडियो…

अभिनेता रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में एक कमर्शियल एड की शूटिंग की है. इस वीडियो में दोनों की कैमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. रितिक काले रंग के सूट में बेहद कूल लग रहे हैं वहीं जैकलीन हरे रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है.... दरअसल यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 1:00 PM

अभिनेता रितिक रोशन और जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में एक कमर्शियल एड की शूटिंग की है. इस वीडियो में दोनों की कैमेस्‍ट्री बेहद खूबसूरत लग रही है. रितिक काले रंग के सूट में बेहद कूल लग रहे हैं वहीं जैकलीन हरे रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही है.

दरअसल यह एड आरएमडी के लिए है जो होम डेकोर और टाइल्स की दुबई बेस्ड कंपनी है. इस वीडियो में रितिक-जैकलीन डांस के साथ-साथ फाइट करते हुए भी दिख रहे हैं. दोनों की इस सिजलिंग कैमेस्‍ट्री को देखकर दर्शक जरूर उन्‍हें बड़े पर्दे पर देखना चाहेंगे.

पिछले काफी दिनों से इस वीडियो की चर्चा हो रही है. बता दें कि रितिक आखिरी बार फिल्‍म ‘मोहनजोदाड़ो’ में नजर आये थे और जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘काबिल’ में दिखेंगे. वहीं जैकलीन ‘ढिसूम’ में नजर आई थी और जल्‍द ही ‘जुड़वा 2’ में वरुण धवन के साथ स्‍क्रीन शेयर करती दिखेंगी.

रितिक और जैकलीन एकसाथ फिल्‍म में दिखेंगे या नहीं यह आनेवाले दिनों में ही पता चल पायेगा. फिलहाल आप देखिये यह खूबसूरत वीडियो…