”टॉयलेट एक प्रेम कथा” पर छाये संकट के बादल, निर्देशक की जीभ काटने का फरमान

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पर संकट के बादल घिर आये हैं. मथुरा के संतों ने फिल्‍म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने को लेकर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं सोमवार को हुई महापंचायत में फिल्‍म के डायरेक्‍टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 11:40 AM

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पर संकट के बादल घिर आये हैं. मथुरा के संतों ने फिल्‍म में नंदगांव और बरसाना गांव के लड़का-लड़की की शादी दिखाने को लेकर नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं सोमवार को हुई महापंचायत में फिल्‍म के डायरेक्‍टर की जुबान काटने पर 1 करोड़ रुपये इनाम की भी घोषणा कर दी गई है.

महापंचायत में संतों ने डायरेक्‍टर पर फिल्‍म की शादी के इस सीन को लेकर आपत्ति जताई है और उनपर लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. संतों का कहना है कि इस सीन से गांव में सालों से चली आ रही है परंपरा को तोड़ा गया है जिसके मुताबिक इन दोनों गांव के लड़का-लड़की आपस में शादी नहीं कर सकते.

दरअसल लंबे समय से दोनों गांवों में शादी ना करने का रिवाज है क्‍योंकि इनमें से एक गांव भगवान कृष्‍ण का और दूसरा राधा का है. इस महापंचायत से तीन दिन पहले बरसाना पंचायत के 20 प्रधानों ने शादी के इस सीन के खिलाफ याचिका दायर की थी.

वहीं इस विवाद को बढता देख फिल्‍म के निर्देशक ने प्रेसवार्ता कर यह साफ कह दिया है कि फिल्‍म में बरसाना और नंदगांव पर फिल्‍माये गये शादी के सीन को नहीं दिखाया जायेगा. बता दें कि फिल्‍म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्‍य भूमिका में हैं.