अपनी ‘स्‍वीट गर्ल वाली इमेज” को तोड़ना बहुत ही कठिन: प्राची देसाई

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि वह अपनी बनी बनाई ‘स्‍वीट गर्ल वाली इमेज’ को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. प्राची ने वर्ष 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. प्राची का मानना है कि दर्शक उन्हें अलग छवि में नहीं देखना चाहते. फिल्‍म से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2016 5:29 PM

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि वह अपनी बनी बनाई ‘स्‍वीट गर्ल वाली इमेज’ को तोड़ने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं. प्राची ने वर्ष 2008 में फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. प्राची का मानना है कि दर्शक उन्हें अलग छवि में नहीं देखना चाहते.

फिल्‍म से पहले प्राची टेलीविजन पर एकता कपूर की धारावाहिक ‘कसम से’ में सबसे बड़ी बहन के किरदार को निभाया था. उनका कहना है, ‘फिल्म ‘रॉक ऑन’ के बाद मेरी एक छवी निर्धारित हो गई. इसकी वजहों में सबसे पहले यह थी कि मैं टेलीविजन की पृष्ठभूमि से आयी हुई थी और दूसरी बात यह थी कि मैंने कोई ग्लैमरस और अति काल्पनिक किरदारों को पहले कभी नहीं निभाया था.’

प्राची ने बताया, ‘मेरी शुरुआत बहुत बड़े बजट वाली फिल्मों के साथ नहीं हुई थी जहां पर मैं अपनी जगह को पक्की कर पाती. उस फिल्म (रॉक ऑन) के बाद ‘कोमल व साधारण लडकी की छवी’ को बदलना मेरे लिए काफी मुश्किल हो गई और मुझे वह रोल भी मेरे उम्र की वजह से ही मिली थी.’

इस अभिनेत्री का कहना है, ‘मैं जब 19 साल की थी तब मैंने ‘रॉक ऑन’ में काम किया था लेकिन मुझे कुछ बडे फिल्म निर्माताओं की तरफ से असाधारण प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद वे लोग मुझसे मिले और मुझे आश्चर्य हुआ कि मैं काफी जवान दिखती हूं. मुझे ऐसे रोल का प्रस्ताव मिलने लगे जिसमें मैं बहुत कोमल लग रही थी लेकिन वास्तविक जीवन में मैं इसके बिल्कुल विपरीत हूं.’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि बाहरी कलाकारों के लिए यहां संघर्ष होता ही है. चाहे वह कंगना हो या विद्या बालन हो सभी ने समय लिया और उन्हें अच्छी कहानियां व अच्छे किरदार निभाने को भी मिली. बस आपको लगातार कडी मेहनत करनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version