आमिर खान ने कुछ ऐसे मनाया पत्नी किरण राव का बर्थडे, PHOTO

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी पत्नी किरण राव का जन्मदिन मनाने के लिए मेघालय में हैं. 51 वर्षीय अभिनेता अपने परिवार के साथ पूर्वोत्तर घूमने गए हुए हैं. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. किरण राव आज 43 वर्ष की हो गईं.... आमिर ने ट्वीटर पर जो तस्वीर डाली है उसमें वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 12:16 PM

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान इनदिनों अपनी पत्नी किरण राव का जन्मदिन मनाने के लिए मेघालय में हैं. 51 वर्षीय अभिनेता अपने परिवार के साथ पूर्वोत्तर घूमने गए हुए हैं. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. किरण राव आज 43 वर्ष की हो गईं.

आमिर ने ट्वीटर पर जो तस्वीर डाली है उसमें वह खुद, किरण और उनका बेटा आजाद हैं और उनके सामने चॉकलेट केक रखा हुआ है. तस्वीर का शीर्षक है ‘खूबसूरत मेघालय में किरण का जन्मदिन मना रहे हैं.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/795479034859655169

सूत्रों के अनुसार,’ आमिर ने इससे पहले किरण का जन्‍मदिन असम में मनाया था. आमिर के बच्‍चे इरा और जुनैद फिलहाल विदेश में हैं. ऐसे में वे इसमें शामिल नहीं होंगे. आमिर को भी इसी बहाने थोड़ा ब्रेक मिल जायेगा क्‍योंकि इसके बाद वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ के प्रमोशन में बिजी हो जायेंगे.’ आमिर रील लाइफ के साथ-साथ अपनी रीयल लाइफ में भी मि.परफेक्‍शनिस्‍ट हैं.

कुछ दिन पहले आमिर ने खुद उनकी और किरण की तस्वीर डाली थी. यह तस्वीर अरुणाचल प्रदेश की थी. बता दें कि ‘दंगल’ में आमिर ने हरियाणा के रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. ट्रेलर में आमिर की शानदार अदाकारी की एक झलक सामने आई है.