फ्लशबैक : ऐश्वर्या राय के पहले ‘ब्वॉयफ्रेंड” को लेकर मनीषा कोइराला ने किया था चौंकाने वाला दावा

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रही हैं, लेकिन उम्र उनके लिए महज एक नंबर है. आज भी वे उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी तब थीं जब उन्‍हें कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने नाम किया था. चूंकि आज ऐश्‍वर्या का जन्‍मदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:39 PM

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन आज अपना 43वां जन्‍मदिन मना रही हैं, लेकिन उम्र उनके लिए महज एक नंबर है. आज भी वे उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी तब थीं जब उन्‍हें कई देशों की सुंदरियों को हराकर 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज अपने नाम किया था. चूंकि आज ऐश्‍वर्या का जन्‍मदिन है ऐसे में उनसे जुड़ी कई सुनी-अनसुनी बातें चर्चा बटोर रही हैं. शादी से पहले उनका नाम सलमान खान और फिर विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा. ऐश्‍वर्या ने खुलकर कभी इन बातों को नहीं स्‍वीकारा और अभिषेक बच्‍चन से शादी कर ली. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि सलमान, विवेक या अभिषेक से पहले से पहले भी उनकी जिंदगी में कोई और था.और, उसी ‘कोई’ के लिए उनकी तब की जमी हुई अभिनेत्री मनीषा कोईराला से तकरार हुई थी. उस शख्स का नाम था राजीव मूलचंदानी, जिनकी आज मीडिया में चर्चा भी नहीं होती है.

सलमान से पहले जो शख्‍स ऐश्‍वर्या की जिंदगी में प्‍यार बनकर आया था उनका नाम था राजीव मूलचंदानी. वो मॉडलिंग के दिनों में राजीव से मिली थी और दोनों एकदूसरे के बेहद करीब आ गये थे. ऐश्‍वर्या ने उनके साथ कई फोटोशूट भी करवाये थे. ऐश्‍वर्या उस समय इतनी सक्‍सेस अभिनेत्री नहीं थीं. लेकिन बाद में दोनों के रास्‍ते अलग हो गये. कहा जाता है कि ऐश्‍वर्या ने ही उन्‍हें छोड़ दिया था.

लेकिन वर्ष 1994 में मनीषा कोईराला ने ऐश्‍वर्या पर यह आरोप लगाया था कि राजीव ने उनके लिए ऐश्‍वर्या को छोड़ दिया था. ऐश्‍वर्या ने भी मनीषा के इस आरोप पर एक टेबलॉयड के माध्‍यम से जवाब दिया था. इसके बाद दोनों कभी एकदूसरे के सामने नहीं आईं. इतना ही नहीं कई बार राजीव की वजह से दोनों अभिनेत्रि‍यों के बीच तनातनी की भी खबरें आई थी. लेकिन इन सब को भुलाकर फिलहाल ऐश्‍वर्या अपनी फैमिली के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

हाल ही में ऐश्‍वर्या की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई है जो बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई कर रही है. उन्‍होंने लंबे समय बाद पिछले साल फिल्‍म ‘जज्‍बा’ से बॉलीवुड में वापसी की थी.