इस अंदाज में दीपिका संग विन डीजल ने किया फैंस को दिवाली विश, देखें वीडियो

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़’ के प्रमोशन में जुटीं हैं. इस फिल्‍म में हॉलीवुड सुपरस्‍टार विन डीजल में नजर आनेवाले हैं. ऐसे में दिवाली के मौके पर पैरामाउंट पिक्चर्स ने दीपिका और विन को एक क्‍यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें विन हिंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 1:56 PM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़’ के प्रमोशन में जुटीं हैं. इस फिल्‍म में हॉलीवुड सुपरस्‍टार विन डीजल में नजर आनेवाले हैं. ऐसे में दिवाली के मौके पर पैरामाउंट पिक्चर्स ने दीपिका और विन को एक क्‍यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें विन हिंदी में दिवाली की शुभकामनायें दे रहे हैं और दीपिका उनका साथ दे रही हैं.

वीडियो में दोनों ही कलाकार भारतीय परिधान में नजर आ रहे हैं. विन ने सब्‍यसाची का डिजाइन किया हुआ कुर्ता पहना है. इस वीडियो में सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि विन हिंदी में सभी लोगों को शुभकामनायें देते नजर आ रहे हैं. साथ में दीपिका उनका साथ दे रही है. विन ने हिंदी बोलने की अच्‍छी कोशिश की है.

दीपिका इस वीडियो में यह भी बता रही है कि अच्‍छी धमाका 20 जनवरी 2017 को होगा क्‍योंकि इसी दिन उनकी फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़’ रिलीज होगी. इससे पहले दीपिका, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 10’ में फिल्‍म का प्रमोशन कर चुकी हैं. फिल्‍म में दीपिका शानदार एक्‍शन करती नजर आयेंगी.