जानें, ऐश्‍वर्या संग इंटीमेट सीन शूट करते समय कैसा महसूस करते थे रणबीर कपूर ?

जब से फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और रणबीर कपूर के बीच फिल्‍माये गये इंटीमेट सीन खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें थी कि इन सीन्‍स को देखकर अमिताभ बच्‍चन भड़क गये थे. वहीं कहा तो ऐसा भी गया कि ऐश्‍वर्या इन बोल्‍ड सीन्‍स को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 1:35 PM

जब से फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और रणबीर कपूर के बीच फिल्‍माये गये इंटीमेट सीन खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरें थी कि इन सीन्‍स को देखकर अमिताभ बच्‍चन भड़क गये थे. वहीं कहा तो ऐसा भी गया कि ऐश्‍वर्या इन बोल्‍ड सीन्‍स को लेकर एक्‍साइटिड थी. अब रणबीर कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्‍हें इन सीन्‍स के दौरान कैसा महसूस हुआ.

रणबीर ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में बताया,’ जब मैं ऐश्‍वर्या राय के साथ इंटीमेट सीन शूट करता था, तो मुझे बहुत शर्म आती थी. मेरे हाथ कांपने लगते थे. मुझे उन्‍हें छूने में बेहद झिझक होती थी.’ ऐश्‍वर्या ने ही शूटिंग के दौरान मेरी झिझक दूर करने में मदद की. उन्‍होंने कहा,’ क्‍या परेशानी है? हमलोग एक्टिंग कर रहे हैं, अपना काम सही से करो.’

रणबीर ने आगे बताया,’ फिर मैंने सोचा ऐसा मौका कभी मिलेगा नहीं, मैंने भी मौके पर चौका मार दिया. इसके साथ ही मेरी दो ख्‍वाहिशें पूरी हो गईं. एक तो माधुरी के साथ डांस करना और दूसरा ऐश्‍वर्या के साथ काम करने का.’ बता दें कि माधुरी ने फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर संग ‘घाघरा…’ गाने में डांस किया था.

रणबीर, ऐश्‍वर्या के साथ पहले फिल्‍म ‘आ अब लौट चलें’ में काम कर चुके हैं. रणबीर इस फिल्‍म के असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर थे. रणबीर ने बताया कि उस समय 10वीं पास की थी. बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही है. पाक कलाकार फवाद खान के फिल्‍म में होने के कारण इसे काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन आखिरकार फिल्‍म कल रिलीज हो रही है. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या-रणबीर के अलावा अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.