सोशल मीडिया पर घिरे अनुराग कश्‍यप, भंडारकर बोले- न तो भाजपा और…

फिल्मकार अनुराग कश्यप का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. दरअसल उन्‍होंने प्रधानमंत्री से वर्ष 2015 में पाकिस्‍तान का दौरा करने के लिए माफी मांगने की बात कही थी. लोगों की आलोचना के बाद उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है. वहीं उनके इस बयान को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 1:23 PM

फिल्मकार अनुराग कश्यप का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है. दरअसल उन्‍होंने प्रधानमंत्री से वर्ष 2015 में पाकिस्‍तान का दौरा करने के लिए माफी मांगने की बात कही थी. लोगों की आलोचना के बाद उन्‍होंने कहा था कि उन्‍हें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का पूरा अधिकार है. वहीं उनके इस बयान को लेकर इंडस्‍ट्री से जुड़े कई लोगों ने उनकी आलोचना की है.

फिल्मेकर मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में कहा,’ जो भी अनुराग कश्यप ने कहा वह गलत है, न तो भाजपा और न ही सरकार ने कोई प्रतिबंध जारी किया है, मोदी जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की एक प्रवृत्ति बन गई है.’ अभिनेता परेश रावल ने भी अनुराग के बयान को काफी बुरा बताया.

दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण पाक कलाकारों से सजी फिल्मों की रिलीज पर रोक से जुड़े विवाद में शामिल होते हुए कहा उन्‍होंने कहा था कि जब भारतीय फिल्मकारों को दंडित किया जा रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने लाहौर दौरे के लिए माफी मांगनी चाहिए.

कश्यप ने फिल्म की रिलीज रुकने से निर्माताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘और आपने (मोदी) असल में वह दौरा हमारे कर के पैसों से किया जबकि फिल्म की शूटिंग उस पैसे से हुई जिसपर यहां कोई ब्याज अदा करता है.’

‘बांबे वेलवेट’ फिल्म के निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी, मैं केवल हालात को समझने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि मैं असल में बेवकूफ हूं और यह मुझे समझ में नहीं आता. अगर आपको बुरा लगे तो माफी चाहूंगा.’ उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे सर , भारत माता की जय.’