‘XXX: रिर्टन ऑफ जेंडर केज” के दूसरे ट्रेलर में छा गईं दीपिका पादुकोण

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘XXX: रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ का दूसरा (इंडियन) ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को सलमान खान ने ‘बिग बॉस 10’ के पहले एपिसोड में लॉन्‍च किया जहां दीपिका भी उनके साथ मौजूद थी. 16 अक्‍टूबर को जारी किये गये इस ट्रेलर को अबतक लगभग ढाई लाख बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 10:18 AM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘XXX: रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ का दूसरा (इंडियन) ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को सलमान खान ने ‘बिग बॉस 10’ के पहले एपिसोड में लॉन्‍च किया जहां दीपिका भी उनके साथ मौजूद थी. 16 अक्‍टूबर को जारी किये गये इस ट्रेलर को अबतक लगभग ढाई लाख बार देखा जा चुका है.

इस पूरी ट्रेलर में दीपिका ही दीपिका छाई हुई हैं और वे शानदार एक्‍शन सीन्‍स करती नजर आ रही हैं. ट्रेलर से यह साफ जाहिर है कि दीपिका ने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्‍म ‘XXX: रिर्टन ऑफ जेंडर केज’ का निर्देशन डी. जे. कारुसो ने किया है. फिल्‍म में दीपिका ने सेरेना नाम‍क किर‍दार निभाया है.

फिल्‍म में दीपिका के साथ हॉलीवुड के सुपरस्‍टार विन डीजल भी मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्‍म वर्ष 2002 में आई फिल्म ‘xXx’ और वर्ष 2005 में आई फिल्म ‘xXx: स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल है. फिल्‍म को भारत में अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में भी रिलीज होगी.

दीपिका जल्‍द ही आगामी बॉलीवुड फिल्‍म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू करनेवाली हैं. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में उनके अलावा रणवीर सिंह और शा‍हिद कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.