अजय ने ‘ऐ दिल है मुश्किल” का किया समर्थन

मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने करण जौहर की आगामी फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज होने का समर्थन किया है. मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कि पाकिस्तानी कलाकारों के इस फिल्म में होने की वजह से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाना ‘‘अनुचित’ है.... उरी आतंकी हमले के बाद राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 7:32 AM

मुंबई : बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन ने करण जौहर की आगामी फिल्म ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज होने का समर्थन किया है. मामले को लेकर उन्होंने कहा कि कि पाकिस्तानी कलाकारों के इस फिल्म में होने की वजह से भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध लगाया जाना ‘‘अनुचित’ है.

उरी आतंकी हमले के बाद राज ठकारे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगाने और ऐसे कलाकरों वाले फिल्मों को रिलीज करने की अनुमति नहीं देने की मांग की थी.

अजय ने कहा, ‘‘कभी-कभी पूरी हो चुकी फिल्म में से किसी को हटाना बहुत मुश्किल हो जाता है. मुझे लगता है कि जब किसी घटना के घटने के पहले एक फिल्म की शूटिंग हो जाती है तब उसे रिलीज होने की अनुमति दी जानी चाहिए.’