माफी नहीं, सजा चाहते हैं ओमपुरी

मुंबई : अभिनेता ओमपुरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिये बयान पर अफसोस जताया है. उन्होंने आज न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा है कि "मैं प्रायश्चित करने को तैयार हूं. मैं निजी तौर पर शहीदों के परिवारों के पास जाकर माफी मागूंगा, और उन्हें कहूंगा कि मुझे दंडित करें. अपनी सर्जिकल स्ट्राइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2016 8:04 PM

मुंबई : अभिनेता ओमपुरी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिये बयान पर अफसोस जताया है. उन्होंने आज न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा है कि "मैं प्रायश्चित करने को तैयार हूं. मैं निजी तौर पर शहीदों के परिवारों के पास जाकर माफी मागूंगा, और उन्हें कहूंगा कि मुझे दंडित करें. अपनी सर्जिकल स्ट्राइक वाली टिप्पणी पर ओमपुरी ने कहा कि " लोगों का गुस्सा जायज है, मैं माफी नहीं बल्कि सजा चाहता हूं.मैं निजी तौर पर शहीदों के परिवारों के पास जाकर माफी मागूंगा, और उन्हें कहूंगा कि मुझे दंडित करें"

ओमपुरी ने अपने बयान के बारे में बात करते हुए कहा लोगों का गुस्सा सही है. मैं अपने बयान को लेकर माफी नहीं बल्कि सजा मांग रहा हूं. गौरतलब है कि एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान ओमपुरी ने कहा था "शहीद जवानों को किसने कहा था कि वह भारतीय सेना जॉइन करें. उनसे किसने कहा था कि वो हथियार उठाएं. पुरी इतने पर नहीं रुके और भड़काउ बयान देते हुए कहा, भारत को 15-20 आत्‍मघाती हमलावर तैयार करना चाहिए और ब्‍लास्‍ट करने के लिए पाकिस्‍तान भेज देना चाहिए".