सिंघम की दहाड़: नहीं कर सकता पाक कलाकार के साथ काम
मुंबई : अजय देवगन फिलहाल किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को इच्छुक नहीं हैं. भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जब लगातार गोलियां चल रही हैं… इस घटना पर तो नहीं… उन्होंने कहा […]
मुंबई : अजय देवगन फिलहाल किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने को इच्छुक नहीं हैं. भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जब लगातार गोलियां चल रही हैं… इस घटना पर तो नहीं… उन्होंने कहा कि आप बातचीत कर रहे हैं और कोई आकर मार दे तो बात कैसे होगी और बात आगे कैसे जारी रखेंगे?"जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे प्रो-भाजपा लाइन ले रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं तब भी वैसा ही करता, जब कोई और सरकार देश में होती.
अजय देवगन ने टीवी चैनल सीएनएन-न्यूज 18 के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कही. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एक हाथ से ताली बजाना असंभव है. आप बातों से हल निकालना चाह रहे हैं और कोई आपको आकर मार रहा है. ऐसे में आप कैसे बातचीत जारी रखेंगे? मैं देखना चाहता हूं कि आप बात कर रहे हों और कोई आपको कसकर थप्पड़ जड़ दे तो आप क्या करेंगे, आप उससे बात करते रहेंगे या जवाब देना उचित समझेंगे?"
आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक पी चल रही बहस के बीच कल अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि "पिछले कुछ दिनों से जो मेरे दिमाग में चल रहा है, वह मैं यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं. मेरा मकसद किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाना नहीं है. उन्होंने वीडियो में कहा कि आज मैं आपसे किसी सेलिब्रिटी की तरह बात नहीं कर रहा हूं. आज मैं एक आर्मी मैन के बेटे की तरह आपसे बात कर रहा हूं. कई दिनों से मैं सुन रहा हूं कि अपने ही देश के लोग अपनों से बहस करने में व्यस्त हैं. कोई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहा है तो कोई पाकिस्तानी कलाकार को बैन करने की मांग कर रहा है. कोई कह रहा है कि युद्ध होगा कि नहीं…अरे शर्म आनी चाहिए…अरे यार ये बहस बाद में कर लेना….
