ये क्‍या! इन्‍होंने कह दिया कंगना रनौत को ‘फैशन गिरगिट”, क्‍योंकि…

अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में लैक्‍मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के दौरान रैंपवॉक किया. इस मौके पर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता डिजाइनर तरुण तहलियानी ने कंगना की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कंगना की प्रशंसा करते हुए उन्‍हें ‘फैशन गिरगिट’ कहा.... तरुण ने कहा,’ मैं कंगना को असली फैशन गिरगिट कहता हूं, क्‍योंकि जैसे एक गिरगिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 10:04 AM

अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में लैक्‍मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) के दौरान रैंपवॉक किया. इस मौके पर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता डिजाइनर तरुण तहलियानी ने कंगना की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कंगना की प्रशंसा करते हुए उन्‍हें ‘फैशन गिरगिट’ कहा.

तरुण ने कहा,’ मैं कंगना को असली फैशन गिरगिट कहता हूं, क्‍योंकि जैसे एक गिरगिट रंग बदलता है वैसे ही कंगना भी. उनकी तरह कम ही लोग होंगे जो अपने लुक को बदल सकते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी खासियत है.’ वहीं इस शो की शोज स्‍टॉपर रहीं.

इस मौके पर कंगना ने तरुण का डिजाइन किया हुआ परिधान पहना था. कंगना ने कहा,’ मैं इस शो का हिस्‍सा बनकर बेहद खुश हूं. साथ ही मुझे यह परिधान भी बेहद पसंद है.’

कंगना इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. विशाल भारद्वाज की इस फिल्‍म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इसके अलावा वे जल्‍द ही रानी लक्ष्‍मीबाई की बायोपिक फिल्‍म में नजर आयेंगी.